पिथोरागढ। के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के प्रयास से विधालय के बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।पांडेय के ऑनलाइन नवाचारी प्रयास से 8 बच्चों ने मुख्यमंत्री मेधावी परीक्षा में इस वर्ष सफलता प्राप्त की है। इसके लिए इनके द्वारा ऑनलाइन ग्रुप बनाकर तैयारी कराई गई।गणित, विज्ञान, रीजनिंग जीके की तैयारी ऑनलाइन कराई गई।इस वर्ष विज्ञान महोत्सव में एक बाल वैज्ञानिक का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।ऑनलाइन प्रयास से ही समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्वीज में टीम ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।पांडेय बच्चों को नियमित ऑनलाइन अध्यापन कराते हैं।कक्षा 12 बोर्ड परीक्षार्थियों को नियमित ऑनलाइन रसायन विज्ञान विषय पढ़ाते हैं।विधालय समय से बाहर ऑनलाइन शिक्षण से ही बच्चे लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन करने के लिए अभिभावकों ने भी अध्यापक के प्रयास की सराहना की है।प्रधानाचार्य बी सी पाठक ने भी अध्यापक के कार्य की सराहना की है।