पिथौरागढ़।भाटकोट से देवतोला तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। बताया कि लोनिवि की ओर से जिस स्थान पर दीवार लगाने की जरूरत नहीं है उस जगह दीवार लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव तक सड़क निर्माण की मांग उठाई। बुधवार को देवतोला गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की। स्थानीय भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाटकोट से देवतोला तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क को आधा रास्ते में ही छोड़ दिया गया है जिससे लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोनिवि जिस जगह पर दीवार की जरुरत नहीं है उस जगह पर दीवार लगाने का काम कर रहा है। देवतोला गांव से 30-40 मीटर पहले ही सड़क निर्माण छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से ग्रिफ बैंड तक लिंक सड़क सही करने की मांग उठाई। डीएम विनोद गोस्वामी ने अधिकारियों को निर्देशित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस दौरान किशोर सिंह, नीलम देवी, हेमा कार्की, आशा देवी, बीना देवी, जयंती देवी, रवि सिंह, माया, ज्योति, किरन, जगदीश सिंह, राजेश्वरी बिष्ट, ललित सिंह मौजूद रहे।