पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना पुलिस ने युवती को अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 19 दिसंबर को एक युवती ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडेय और थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से देव सिंह निवासी गलाती धारचूला को आर्मी कैंप चर्मा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस धारा-509 और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम वड्डा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल सुरेंद्र मनराल, दीपक फर्त्याल, राजेंद्र ओली, अरविंद कुमार शामिल रहे।