पिथौरागढ़। हर साल की तरह इस बार भी काली कुमॅाऊ और सोरघाटी के तत्वाधान में 21 लोगोें ने साल के अंतिम दिन रक्तदान किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी रक्तदान कर लोगों से जीवनदायिनी पहल में हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर रक्तकेाष विभाग ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
साल के अंतिम दिन जहां लोग शराब और मौज मस्ती में बिताते है। वही इस दिन को काली कुमॉऊ और सोरघाटी के लोग रक्तदान कर मनाते आ रहे है। 18 वर्षाे से 31 दिसंबर के दिन दर्जनों लोग रक्तकोष विभाग आकर रक्तदान करते है। शुक्रवार को नगर के वरिष्ठ चिकित्सक राजेंद्र खर्कवाल और वरिष्ठ व्यापारी माधवानंद गड़कोटी की अगवाई में 21 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में दर्जनों लोग मानक पूरा न कर पाने के कारण वापस भी गये। रक्तकोष विभाग प्रभारी डॉ0 वंदना चंद ने कहा रक्तदान करना कन्यादान के बराबर का दान है। 21 यूनिट रक्त एकत्र होने से कई गंभीर बिमार मरीजों की आवश्यक्ता पूरी होगी। रक्तदान करने वालों में सभासद दिनेश कापड़ी, प्रधानाचार्य मोहन पाठक, राजेश पंगरिया, मनोज कुमार, जगदीश कलखुड़िया, हरीश भट्ट, अरुण खर्कवाल, दीपक कलखुड़िया, गोपाल पंगरिया, महिपाल, प्रकाश चंद्र, आरती कलखुड़िया, सीमा मेहरा, पूर्णावती, कमल जोशी, उमेश मेहरा, दीपक जुकरिया, संजय खर्कवाल, मदन सौन, राहुल कुमार, सुरेश प्रसाद, सुरेंद्र भंडारी रहे। अस्पताल के लैब टैक्नीशियन नरेंद्र नगरकोटी, विक्रम कन्याल, ट्रैनी नर्स हेमलता मेहरा, रजनी बनलेखी, कोमल धानक मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेडक्रास के चेयरमैन महेश पंत, मुकेश पंगरिया, हरीश पंगरिया, महेश खर्कवाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, कैलाश जोशी, बलदेव कलखुड़िया मौजूद रहे।