पिथौरागढ़। पी एम श्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश पर राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय देवलथल तथा जिला चिकित्सालय की नेत्र जांच टीम ने रा इ का एवं रा कन्या हाई स्कूल देवलथल 260 से अधिक छात्र छात्राओं एवं 50 से अधिक स्थानीय अभिभावकों एवं जनमानस की सामान्य जांच,आँखों की जांच,खून की जाँच, ब्लड ग्रुप आदि की जांचें की गई। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिंक चिकित्सा की अलग अलग विधियों से मरीजों की जाँच की गई तथा उन्हें मेडिसिन उपलब्ध कराई गई।स्वास्थ्य शिविर में छात्र एवं छात्राओं,अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता का झुकाव होम्योपैथी की ओर देखा गया।नेत्र चिकित्सालय की टीम ने सभी के नेत्रों की जाँच की।गम्भीर किस्म के नेत्ररोगियों को जिलाचिकित्सालय आने का परामर्श दिया।सभी ने रा इ का देवलथल के इस प्रयास की सराहना की।इस शिविर के सफल संचालन में विद्यालय की स्वयं सेवी वॉलिंटियर्स के रूप में एन सी सी कैडेटस ने पूरी मुस्तैदी से कार्य किया।समापन अवसर पर विद्यालय की ओर से मोटे अनाजों के प्रयोग कर स्वस्थ रहने के उद्देश्य से सभी को मिलेट मिशन के अंतर्गत मडुवे से बने बिस्कुट वितरित किए गए।प्रधनाचार्य धामी ने चिकित्सक एवं टीम को विद्यालय भेजने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का आभार प्रकट किया। इस शिविर में एलोपैथिक चिकित्सालय देवलथल से डॉक्टर मानसी लुहुमी, डॉ रेनू पांडेय ,निजी प्रभात होम्योपैथी क्लिनिक पिथौरागढ़ से डॉ प्रभात वरिष्ठ फॉर्मशिष्ट शर्मिला धूनी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रिक्की कुमार, जिला नेत्र चिकित्सालय से आई टेक्नीशियन राजेन्द्र पिथौरागढ़ ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन बुंगाछीना की टीम,ने अभिषेक मौर्य के नेतृत्व में विभिन्न जांचें तथा स्थानीय स्तर से सचिन मेडिकल स्टोर ने विभिन्न जांचें की। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के एन सी सी अधिकारी बी आर कोहली शिक्षक संजय पाटनी, वी पी सिंह,नीरज फुलेरा,बबिता खड़ायत,गीता जोशी,प्रीति धर्मशक्तू, महेश पुनेठा,एस सी वर्मा,सी पी पांडेय,किशोर, उप्रेती,आनन्द सिंह,हेमा धामी,किरन पन्त,राखी चन्द वरिष्ट प्रशाशनिक अधिकारी सुरेश पांडेय,उषा सामंत,उमेश पन्त,नवीन जोशी आदि उपस्थित थे।