पिथौरागढ। जाजरचिंगरी निवासी महेंद्र कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ महेंद्र काे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
बीते 10 सितम्बर 2024 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जाजरचिंगरी के पास एक व्यक्ति महेन्द्र कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था । इस सम्बन्ध में मृतक के भाई दिनेश कुमार ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि धनी चन्द व दीपक चन्द ने उनके भाई की हत्या की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 3(5)/108 बीएनएस व 3 (2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । एसपी रेखा यादव ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जांच हेतु टीम गठित की। एसएचओ कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गहन छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी धनी चन्द निवासी ग्राम पाटी पल्चौड़ा, हाल जाजर चिंगरी पिथौरागढ़ और दीपक चन्द ग्राम खतेड़ा हाल, जाजरचिंगरी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर उनमें बहस हुई थी। इसके बाद महेंद्र कुमार ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। दोनों के खिलाफ महेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।