पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण एवं राजस्व संग्रह हेतु अधीक्षण अभियन्ता देवेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वार्ड- कुमौड़ में “विद्युत सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं (बिलों में नाम परिवर्तन, आईडीएफ/आरडीएफ बिलों का सुधार, संयोजन में भार परिवर्तन इत्यादि) का तत्काल निस्तारण किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं उक्त स्मार्ट मीटर के लाभ जैसे उपभोक्ताओं को मोबाइल अप्लिकेशन से घर बैठे बैठे विद्युत खपत की जानकारी, आनलाईन रिचार्ज की सुविधा एवं विद्युत खपत की रियल टाइम सूचना से अवगत कराया गया।
शिविर में मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 16.09.2024 को की गयी घोषणा “विद्युत उपभोक्ताओं को घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता जिनका अनुबन्धित भार 1 किलोवॉट तक तथा मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक है को विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त किये जाने हेतु वचनपत्र भी उपभोक्ताओं को वितरित किये गये। जिससे कि उन्हें आगामी बिलों में घोषणा का लाभ दिया जा सके। उक्त अवसर पर ई० नितिन सिंह गर्खाल, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिथौरागढ़, ई० भीम आर्या, अवर अभियन्ता एवं आरती बिष्ट, सहायक लेखाकार एवं राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे।