पिथौरागढ़। छात्रसंघ चुनाव आयोजित न करा पाने के फैसले को लेकर एनएसयूआई ने भाजपा सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। युवाओं ने जल्द चुनाव की तिथि घोषित न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को एप्टेक तिराहे में छात्रों ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। निखिल ने कहा कि राजनीति के प्रथम सीढी छात्र राजनीति होती है। छात्र-छात्राओं की आवाज उठाने व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने का जिम्मा भी छात्र नेताओं का ही होता है। सरकार षड्यंत्र रचकर छात्र संघ चुनाव ही रद्द कर रही है जो लोकतंत्र की हत्या है। सरकार पहले भी युवाओं के अधिकारों और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आई है। कभी पेपर लीक, अग्निवीर के नाम पर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। अब छात्र संघ चुनाव न कर यह अपना असली युवा विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं। जल्द चुनाव कराने के लिए सरकार की ओर से कदम न उठाने पर पूरे जिले में एक बडा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान कार्तिक खर्कवाल, जतिन वल्दिया, नितिन सागर, अजय वल्दिया, लवराज, विक्की लोहिया, विजेंद्र प्रसाद, आदित्य बोहरा, आदि सौन, आदित्य कुमार, शिखा ऐप पर पढ़ें चौहान, रोमा भट्ट मौजूद रहे।