पिथौरागढ़। गोवा में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के गंगासेरी निवासी दिव्यांग राजेंद्र सिंह बोरा ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। गोवा से पिथौरागढ़ पहुंचने पर ”जाग उठा पहाड़ ” की पहल पर मानस एकेडमी के सिटी परिसर में राजेंद्र को सम्मानित किया गया।एकेडमी के विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ देकर दिव्यांग तैराक का स्वागत किया। इस अवसर पर जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने कहा कि राजेंद्र ने दिव्यांग और सुविधा विहीन क्षेत्र का होने के बावजूद पदक जीता है। यह पूरे जिले के लिए खुशी की बात है। एकेडमी के संस्थापक डाॅ. अशोक कुमार पंत ने राजेंद्र को सम्मानित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि चुनौतियों का मजबूती के साथ सामना करने से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। इस मौके पर राजेंद्र के भाई जगदीश सिंह, प्रधानाचार्या बेला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार, पूर्व सैनिक ललित धानिक, जगदीश सिंह, सुनील ज्याला, ममता सिंह, दीपक वल्दिया, विमल जोशी आदि उपस्थित रहे ।