पिथौरागढ़। बी0डी0 पाण्डेय जिला चिकित्सालय से बेस चिकित्सालय तक अति आवश्यकीय सेवा केवल मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क वाहन सेवा को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव एवम् मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें कि बी0डी0 पाण्डेय जिला चिकित्सालय से बेस चिकित्सालय तक अति आवश्यकीय सेवा केवल मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क वाहन सेवा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनटाइड फण्ड से 05 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी शुरुआत में 01 वाहन से जनपद में निःशुल्क वाहन सेवा प्रारम्भ की गई है, आगे भी इसमें इजाफा करते हुई 02 –03 निःशुल्क वाहन और चलाए जाएंगे। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बी0 डी0 पाण्डेय चिकित्सालय में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 जे0 बी0 नबियाल से आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार से इमरजेंसी द्वार तक मरीजों की सुविधा हेतु सैड निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि उक्त भवन में रैम्प निर्माण, टिकट खिड़की को सुलभ बनाने आदि आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।