पिथौरागढ़। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन के लिए जनपद पिथौरागढ़ में स्थित समस्त निकायों नगर निगम पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी के स्थानीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन के सफल सम्पादन एवं विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताय कि मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 दीपक सैनी /प्रभारी अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय/नोडल अधिकारी सम्पूर्ण निर्वाचन व्यवस्था, समस्त निर्वाचन व्यवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं निर्वाचन हेतु व्ययों का आहरण एवं वितरण के साथ ही आयोग द्वारा वॉछित सूचनाओं का प्रेषण आदि के नोडल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0शिव कुमार बरनवाल को निर्वाचन संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ के माध्यम से स-समय निष्पादित करवाया जाना, तथा निर्वाचन सबंधी कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आयोग द्वारा वांछित विभिन्न सूचनाओं को समय से प्रेषित किया जाना का नोडल ,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग पिथौरागढ़/प्रभारी अधिकारी, प्रशिक्षण एवं आर्दश आचरण संहिता आशीष पुनेठा मतदान व मतगणना कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाना, निर्वाचन परिणामों को आनलाईन प्रर्दशित किया जाना, निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु लगाये जाने वाले होलडंगों, पोस्टरों, बैनरों एवं जुलूस आदि पर आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगें। जिला विकास अधिकारी/कन्ट्रोलरुम/शिकायत/ सूचना रमा गोस्वामी निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को संकलित किये जाने के साथ ही सूचनाओं को अभिलेखों में पंजीकृत करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, एवं राज्य निर्वाचन आयोग को स-समय सूचना प्रेषित करेंगें तथा निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्वाचन की तिथि से निर्वाचन की समाप्ति तक किया जाना सुनिश्चित करेंगें। मुख्य कृषि अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी, कार्मिक व्यवस्था पिथौरागढ़। अमरेन्द्र कुमार चौधरी निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त ड्यूटियों तथा मतदान / मतगणना अधिकारियों की नियुक्ति, जौनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट/मतगणना कलैक्शन सैन्टर पर की जाने वाली तैनातियों एवं निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न नियुक्तियों के प्रस्ताव तैयार कराना, नियुक्ति आदेशों को सम्बन्धित विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से वितरित किया जाना सुनिश्चित करेगें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी, मतदान / मतगणना कम्प्यूराइज्ड नियुक्ति आदेश पिथौरागढ़ गौरव कुमार विभिन्न विभागों से प्राप्त कार्मिकों की सूची के अनुसार मतदान/मतगणना/जौनल / सैक्टर मजिस्ट्रेट आदि कार्मिकों का कम्प्यूराइज्ड नियुक्ति आदेश तैयार किया जाना आदि कार्य स-समय सुनिश्चित करेगें। जिला पंचायतराज अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतपत्र/डाकमत पत्र एवं बैलेट बाक्स व्यवस्था मतदान सामग्री वितरण पिथौरागढ हरीश आर्या स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले मतपत्रों को आयोग के निदेशानुसार छपाई कर प्राप्त किया जाना तथा उनका उचित रख रखाव, निर्वाचन सामग्री वितरण, निकायवार मतपेटिकाओं का आवंटन /संग्रहण एवं प्रशिक्षण आदि स-समय सुनिश्चित करेगें।अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा /प्रभारी अधिकारी टैन्ट बैरिकेटिंग एवं खान-पान व्यवस्था पिथौरागढ़। पंकज कुमार नामाकन, मतदान / मतगणना कार्मिको के पूर्वाभ्यास दिवसों में बैरीकेटिंग मतगणना व्यवस्था हेतु टैन्ट, फर्नीचर, मतगणना स्ट्रॉगरुम तैयार करना, बैरीकेटिंग, सामियाना, कनात आदि की व्यवस्था तथा उक्त दिवसों में चाय पानी हल्का नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य कोषाधिकारी,/ प्रभारी अधिकारी, आय-व्यय पिथौरागढ़। लक्ष्मण सिंह टोलिया मुख्य कोषाधिकारी नगर निगम पिथौरागढ़ के निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय विवरणों की जाँच करेंगे तथा सम्बन्धित कोषाधिकारी के माध्यम से नगर पालिका परिषद डीडीहाट धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय विवरणों की जाँच/सत्यापन कराना सुनिश्चत करेगें। व्यक्त्तिक सहायक परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग/प्रभारी अधिकारी यातायात पिथौरागढ़। प्रकाश चन्द्र पाटनी निर्वाचन हेतु योजित किये जाने वाले भारी/हल्के वाहनों का अधिग्रहण, रुटचार्ट के अनुसार वाहनों का तहसील/निकायवार आवंटन तथा ईधन आपूर्ति के साथ ही जौनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट / आर०ओ०/ए०आर०ओ० एवं निर्वाचन कार्यालय के साथ ही अन्य नियुक्त किये गये अधिकारियों की मांगानुसार वाहनों में इंधन की व्यवस्था, ईधन आपूर्ति के बिल लागबुक के अनुसार सत्यापित करेगें। सहायक जिला सूचना अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, प्रेस मीडिया एवं प्रेक्षक व्यवस्था पिथौरागढ़। के.एल. टम्टा निर्वाचन से सम्बधित समस्त सूचनाओं प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक माध्यमों से समुचित प्रसारण एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों के जनपद आगमन पर ठहरने, भोजन, वाहन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायगें। नियुक्त किये गये समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन स-समय सुनिश्चित किया जायेगा, तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की ढिलाई अक्षम्य होगी।