पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय तृतीय पर्वतीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव 2024 का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय सड़क व परिवहन राज्य मैत्री माननीय अजय टम्टा जी (मुख्य अतिथि) व जिला अधिकारी पिथौरागढ व महानिदेशक UCOST डा० दुर्गेश पंत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस वर्ष पदमश्री पद्म-भूषण प्रख्यात भू- वैज्ञानिक प्रो के०एस० बल्दिया की स्मृति में उनके गृह क्षेत्र में स्थित पी०एम० श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मसौली भाट, मूनाकोट में आयोजित किया गया। इस आयोजन की में छः (6) सीमान्त पर्वतीय जनपद, पिथौरागढ बागेश्वर) चम्पावत, चमोली रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, के 240 बाल वैज्ञानिक, मार्गदर्शक शिक्षक, ने प्रतिभाग किया, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की दूर- दृष्टिता के फलस्वरूप यह कार्यक्रम, आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम में ममनीय मुख्यमंती जी के द्वारा विडीयो सन्देश के माध्यम से बाल- वैज्ञानिकों को हौसला व शुभकामना संदेश भेजा। महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत ने कार्यक्रम की रूप रेखा तथा इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विस्तापूर्वक महोत्सव में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है जहाँ वे विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को समझ सकते है और नवाचार से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन व विभिन्न पहलुओं के बारे में राज्य समन्वयक डा० नवीन जोशी ने विस्तार पूर्वक बताया, कार्यकम दो दिवसीय है प्रथम दिवस में पर्यावरण प्रेमी मैती 1आन्दोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत, एन० एस० भण्डारी पूर्व कुलपानि SSJ परिसर नैनीताल अल्मोड़ा, सी० एल० नौटियाल पूर्व वैज्ञानिक बीरबल साहनी लखनऊ, डा० अशोक पंत, डा० असवाल, डा० विकास नौटियाल संजय, कनवाल, खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी , खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनकोट मौजूद थे डा विकास पत ने सभी अतिथियो का स्वागत व कार्यक्रम की रूपरेखा / प्राचार्य आभार प्रकट किया, कार्यकम का संचालन – करन सिंह थापा, प्रवीण रावल, नीरज पाल ,करत शर्मा , भीम सिंह कार्की, गंगा प्रसाद पंत नीरज जोशी ने किया।