पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी शुक्रवार को राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर राजकीय निराश्रित महिला कर्मशाला पिथौरागढ़ मे पहुंचकर उन महिलाओं का हाल-चाल जाना जो किसी न किसी कारण कर्मशाला मैं मानसिक तनाव से अस्वस्थ है जिलाधिकारी ने सभी का हाल-चाल जाने के उपरांत महिलाओं को फल वितरण किये एवं कर्मशाला प्रभारी से विस्तृत रूप से जानकारी ली।प्रभारी अधीक्षक कर्मशाला रविंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान में कर्मशाला में सात महिलाएं रहती है जो विभिन्न मानसिक तनाव से अस्वास्थ्य है जो अपनी ही धुन में कुछ ना कुछ एक्टिविटीज करते रहते है। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक को सभी महिलाओं का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप एवं उन्हें हस्तशिल्प, सिलाई बुनाई एवं आदि कार्यों के लिए प्रशिक्षण देने को कहा उन्होंने कहा कि जिससे उन महिलाओं की आमदनी हो सके वह उनका मन भी लगा रहे। उन्होंने कहा कि संबंधित के परिजनों से भी बराबर संपर्क करते रहें ताकि वे अपने परिजनों से बात कर सके।जिलाधिकारी ने अच्छे कार्य पर कर्मशाला के प्रत्येक कर्मचारियों को 11 सौ 11सौ की धनराशि देने की भी बात कही।इस अवसर पर जिला जिला प्रोबेशन अधिकारी निर्मल बसेड़ा,जिला समाज कल्याणधिकारी दिलीप कुमार के अलावा राजकीय निराश्रित महिला कर्मशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।