पिथौरागढ़। धारचूला में नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर आयोजित होने वाले तीन देशों की संस्कृति के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय मेला स्थल पर शुक्रवार को जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशो के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी की अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। 15 नवम्बर को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुण्डा की जयन्ती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किये जाने, राष्ट्रीय इतिहास और संस्कृति में आदिवासी समूदायों के योगदान को याद रखने तथा आने वाली पीढियों को सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव की रक्षा के प्रेरित किये जाने हेत दिनांक 15 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2025 तक भगवान विरसागुण्डा की 150 वीं जयन्ती मनाये जाने के दिशा निर्देश“ दिये गये हैं। इस अवसर पर चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा जमूई बिहार से मेगाइवेन्ट में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर जनजातीय समुदाय के लोगो को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के अन्तर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनान्तर्गत तीन ग्राम, विकासखण्ड धारचूला अन्तर्गत बूंदी तथा सिरखा तथा विकासखण्ड मुनस्यारी के अन्तर्गतग्राम सरमोली चयनित हैं। जिसमें 11 मंत्रालयों के 17 इंटरवेंशन में कार्ययोजना तैयार की जानी है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत 9 मंत्रालयो के 11 इंटरवेंशन में वर्तमान में कार्य चल रहा है। जिसमें राजी जनजाति के ग्राम लाभान्वित हए हैं। राजी ग्राम के अन्तर्गत निम्न कार्य गतिमान हैं। कार्यक्रम के दौरान राजी जनजाति के 84 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत आवास प्रदान किये गये एवं राजी जनजाति के 9 ग्रामों में बहुउददेशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। राजी जनजाति के ग्रामों के लिए 4 सड़को का प्रस्ताव PMGSY के माध्यम से शासन को प्रेषित है। कूटाचौरानी डीडीहाट के 11 परिवारों को सोलर लाइट प्रदान किये गये हैं । राजी जनजाति के ग्रामों मे विभिन्न शिविर लगाकर राजी जनजाति के परिवारों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस, स्वास्थ्य कार्ड, श्रम कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। जनजातीय दिवस पर 11जनजातीय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, तीन लाभार्थियों को टूल किट तीन लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान मेलाधिकारी मनजीत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, लीला बनग्याल, के अलावा जनप्रतिनिधि, मेला समिति के पदाधिकारी , एवं जनजाति समुदाय लोग मौजूद रहे, मेले का संचालन करण थापा, संजू दताल किया।