पिथौरागढ़। जनपद में आयोजित होने वाले मुवानी महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। आगामी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज *जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर *अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बनराल, क्षेत्राधिकारी परवेज अली,* और पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक रणनीतियां तैयार कीं। जिलाधिकारी ने कहा कि, “वीवीआईपी भ्रमण और महोत्सव के दौरान हर संभावित स्थिति के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है।” पुलिस अधीक्षक ने महोत्सव स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “पुलिस बल हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखेगा। वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।”*प्रमुख निर्देश:*• महोत्सव स्थल पर CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी।• ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मार्ग परिवर्तित करने और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था।• संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।• त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) को हर समय तैयार रहने का निर्देश।जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।