पिथौरागढ़। युवा कल्याण विभाग के द्वारा द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में सात दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शनिवार से शुरू हो गई है। खेल महाकुंभ का विधायक मयूख महर ने किया और कहा कि आज पिथौरागढ़ जिला खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं खेल को हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील की और वर्तमान में पिथौरागढ में दी जा रही खेल सुविधाओं को जानकारी दी और खेल के क्षेत्र में भविष्य की जानकारी दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए पिथौरागढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हुए बालिकाओं से खेल के क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए वर्तमान में सरकार के द्वारा दी द्वारा दी जा रही है सुविधाओं को लाभ उठाने की बात कही। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. जगदीश नेगी से सात दिवसीय खेल महाकुंभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को धनराशि सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी और जिले में 16 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है राज्य स्तर पर 21 नवम्बर से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर अंडर 14,17,20 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस पूर्व विधायक मयूख महर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मार्च पास्ट की सलामी ली। अंडर 14 बालिका 60 मीटर दौड में गुंजन, मानसी, दिया और 100मीटर बबीता, हिमानी, चांदनी और अंडर 17 बालिका वर्ग में नेहा, स्नेहा, दिक्षित और 3000हजार शीतल, दिपिका, रोशनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खो खो कबड्डी, वालीबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबाल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी,जिला खेल समन्वयक प्रारम्भिक जितेन्द्र सिंह वल्दिया,दिनेश पाटनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, हेमा पांडे, गंगा आर्या, कुलदीप कुमार सहित आदि मौजूद रहे। संचालन भूपेंद्र चौहान ने किया।