पिथौरागढ़।।जिला स्तर पर हुए खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों के आयोजन में महर्षि विद्या मंदिर पिथौरागढ़ के छात्रों ने प्रतिभा किया और कई पदक अपने नाम किए ।खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल- प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिनमें जूडो, कराटे,ऊंची कूद, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो इत्यादि प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जूडो में विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र गौरव सिंह , राहुल कुमार व अनुज सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए ।पदक प्राप्त छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इनके अतिरिक्त जूडो में छात्रों ने कांस्य पदक व रजत पदक भी अपने नाम किए। कक्षा 8 वीं के छात्र अक्षत लोहिया कक्षा 9 वीं के छात्र सिद्धार्थ ने कांस्य पदक व 8 वीं के छात्र रोहित सामंत , 9 वीं कक्षा के छात्र पीयूष कुमार , कक्षा 6 की छात्रा भाव्या भंडारी, कक्षा 9 की छात्रा गरिमा चंद , 11 वीं कक्षा की छात्रा दिया ज्याला और 11 वीं कक्षा की छात्रा प्रीति गोबाड़ी ने जूडो खेल में रजत पदक प्राप्त किए ,कराटे प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं की छात्रा महिमा रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिसमें उनका चयन राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कराटे प्रतियोगिता में ही कक्षा 8 के छात्र करन बिष्ट ने कांस्य पदक, कक्षा 9 के छात्र पीयूष कापड़ी, 8 वीं के छात्र विनीत कुमार और 7 वीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी सौन ने कराटे में रजत पदक जीते ।इससे पूर्व हल्द्वानी में राज्य स्तर पर हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभा करने गए कक्षा 5 वीं के छात्र अक्षत महर ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।जिला स्तर पर ऊंची कूद में विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र मनीष सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।वालीबाल प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र तनुज भट्ट व कार्तिक रौतेला और 12 वीं के छात्र नितिन बेरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है ।छात्रों की इस उपलब्धि से विद्यालय और उनके घर में हर्ष का माहौल बना हुआ है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हिमांशु जोशी ने सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया और सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षकों शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।