पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में 22 नवंबर को सीएम धामी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिकारियों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में अपने विभाग की विकास योजनाओं की प्रगति की संपूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सीएम प्रोटोकॉल के तहत जो दायित्व संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं उनका निर्वहन ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।