पिथौरागढ़ । आज शहीद कुंडल सिंह राजकीय इंटर कालेज पत्थरखानी पिथौरागढ़ के छात्र एवं छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजेंद्र सिंह वल्दिया डेरी आठगाँवशिलिंग एवं कृषि वैज्ञानिक केंद्र गैना फार्म एवं धार्मिक स्थल का भ्रमण किया। राजेन्द्र वल्दिया जी ने पहाड डेरी फार्म खोलने एवं दूध को किस प्रकार विक्रय किया जाय एवं गाय का पालन पोषण व पहाड किस प्रकार डेरी फार्मिंग को लाभदायक बनाई जा सकती है की बातें छात्र एवं छात्राओं को बतलाई। कृषि वैज्ञानिक आलोकार सिंह ने कृषि कैसे पहाड में की जाये एवं उत्पादन को बढाने की वैज्ञानिक विधि बतलाई। वैज्ञानिक द्बारा पहाड में खेती हो रही हानि को रोकने एवं खाद का सही प्रयोग किस प्रकार किया जाय जिससे उत्पादन बढ सकें। पौराणिक शिवधाम डाबरी … में बच्चों को प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश मोहन उप्रेती ने मंदिर की ऐतिहासिक जानकरी प्रदान की। भ्रमण में ललित मोहन जोशी. हरीश मर्तोलिया.श्रीमती जानकी गोबाडी..श्रीमती कविता जोशी. श्रीमती दुर्गा भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं द्बारा प्रस्तुति की गई।।