पिथौरागढ़: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा भूपेश बिष्ट को अंडर 13 राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त करने पर शुभकामनाएं दी गई ।यह नियुक्ति उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा की गई है। एसोसिएशन के सचिव शंकर खर्कवाल ने कहा, “भूपेश बिष्ट की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। उनकी कोचिंग में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।”संघ के संरक्षक श्री जीएस बुदियाल ने बताया कि 27 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कोच भूपेश बिष्ट उत्तराखंड टीम के साथ बतौर कोच प्रतिभाग करेंगे ।उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन का आभार जताया । वर्तमान में भूपेश बिष्ट खेल विभाग के अधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में बैडमिंटन कोच है । जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक स्वामी वीरेंद्रानंद, अध्यक्ष भूपेश पंत, उपाध्यक्ष नितिन गर्खाल , कोषाध्यक्ष शेखर पुनेड़ा , समेत सभी पदाधिकारियों ने भूपेश बिष्ट को शुभकामनाएं दी और उनकी सफलता की कामना की। भूपेश बिष्ट द्वारा प्रशिक्षित युवा आज राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं ।