पिथौरागढ़। प्रादेशिक सेना भर्ती में आए बाहरी राज्यों के कुछ युवाओं ने देव सिंह विद्यालय में तोड़फोड़ की है। विद्यालय को 50 हजार का नुकसान हुआ है। भर्ती के लिए आए युवाओं को देव सिंह इंटर कॉलेज में ठहराया गया था। यहां रुके युवाओं ने स्कूल को काफी नुकसान पहुंचा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने बताया बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई है। प्लग प्वाइंट तोड़ने के साथ ही, बिजली के बल्ब गायब है, चटाइयां फाड़ी गई है और फर्नीचर, खिड़की आदि को तोड़ा गया है। शौचालय सहित स्कूल परिसर गंदगी से पटा है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मौखिक तौर तहसीलदार को देने के बाद शौचालयों में तो आज सफाई कर दी गई है लेकिन फर्नीचर, बिजली की लाइन आदि टूटने से विद्यालय को 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है।