पिथौरागढ़। डीएम के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभियंताओं का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली- बड़ाबे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे मार्ग संकरा हो गया है तथा आमजन को आवागमन में असुविधा हो रही है। जिसका प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ के द्वारा निर्मित किया गया है, जिसके अपग्रेडेशन हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III के अन्तर्गत कार्य स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा उक्त मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई, पिथौरागढ़ को हस्तान्तरण की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र करवाये जाने हेतु 2 नवंबर को अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई, विनोद सोनी, पिथौरागढ़ को निर्देशित किया गया था जिसका जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में 25 नवम्बर, 2024 को मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी पिथौरागढ़ द्वारा उक्त क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा उक्त कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है, जिस कारण मार्ग के और अधिक धंसने तथा मार्ग के बाधित होने की स्थिति में उक्त क्षेत्र की लगभग तीन हजार से अधिक जनसंख्या के प्रभावित होने की सम्भावना है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिशासी अभियन्ता विनोद सोनी, सहायक अभियन्ता दौलत सिंह ,मनोज सिंह खाती पीएमजीएसवाई, पिथौरागढ़ कनिष्ठ अभियन्ता के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।