पिथौरागढ़। रोडवेज स्टेशन के पास सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पी रहे तीन लोगों ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामल के अनुसार सात जनवरी की रात आरक्षी दीपक पचैली और आरक्षी हरेन्द्र सिंह मेहरा रात्रि में शांति व्यवस्था पिकेट ड्यूटी में रोडवेज स्टेशन के पास तैनात थे। रात्रि लगभग 01.10 बजे रोडवेज स्टेशन के पास कुछ लोग फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार को सड़क किनारे लगाकर सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इनमें से एनएच बड़थ्वाल स्वयं को आबकारी निरीक्षक बता रहा था। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रात्रि कफ्र्यू के दौरान इस तरह घूमने और सड़क में खड़े होकर शराब पीने से मना किया तो एनएच बड़थ्वाल के साथ ही जितेंद्र सिंह वल्दिया और दीपक उप्रेती पुलिस कर्मियों के खिलाफ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारु हो गए। उन्होंने पुलिस कर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली में दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक मेघा शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को कोतवाली लाकर मेडिकल कराया गया। पुलिस आरक्षी दीपक पचैली की तहरीर पर पिथौरागढ़ के टकाना निवासी एनएच बड़थ्वाल, आठगांव शिलिंग निवासी जितेंद्र सिंह वल्दिया और जाखनी निवासी दीपक उप्रेती के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 323, 504,506,186 और 51 आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।