पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में S.V.E.P. (Startup village enterpreneur program), P.M.F.M.E. (Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises), I.F.C. (Integrated Farming Cluster), NRLM योजनाओं की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ ली। समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारी धारचूला एवं ब्लाक प्रोजैक्ट मैनेजर एस0वी0ई0पी0 द्वारा एस0वी0ई0पी0 योजनान्तर्गत उद्यमियों को लाभान्वित किये जाने से सम्बन्धित जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को योजनान्तर्गत लक्ष्य पूर्ति के साथ-साथ अभिनव पहल भी किये जाने के निर्देश दिये गये कहा स्थानीय पारम्परिक उत्पादों के आधार पर भी सामग्री विक्रय हेतु तैयार किये जाय एवं आदि कैलाश यात्रा हेतु मार्ग रूट में Way Side ammenities स्थापित किये जाने के लिए उपयुक्त स्थल चयन हेतु ग्रामोत्थान परियोजना विकास खण्ड कनालीछीना,डीडीहाट,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आपसी समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रस्ताव तैयार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ने जिला पर्यटन अधिकारी को पिथौरागढ़ हेतु आने वाले मुख्य सड़क मार्ग स्थित घाट के समीप प्रवेश द्वारा निर्माण, सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित झील के आसपास पर्यटकों को आकृषित किये जाने हेतु विभिन्न कार्य करवाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही तहसीलदार पिथौरागढ़ को घाट के पास Way Side Ammenity के रूप में शौचालय आदि स्थापना हेतु उपयुक्त स्थल चयनित कर अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।इसके अलावा P.M.F.M.E. (Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises), I.F.C. (Integrated Farming Cluster), NRLM की समीक्षा कर सम्बन्धि अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पिथौरागढ़, जिला विकास अधिकारी, पिथौरागढ़, मुख्य कृषि अधिकारी, पिथौरागढ़, मुख्य उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला परियोजना प्रबन्धक, ग्रामोत्थान परियोजना, ,जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, एन0आर0एल0एम0, पिथौरागढ़,इन्क्यूबेशन मैनेजर, आर0बी0आई0, पिथौरागढ़, विकास अधिकारी, धारचूला उपस्थित रहे। इसके अलाव खण्ड विकास अधिकारी, जनपद पिथौरागढ़ आनलाईन लिंक के माध्यम से वी0सी0 में जुड़े रहे।