देहरादून/ पिथौरागढ़ ।पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 82 मामले मिले हैं। इनमें छह मामले एंटीजन और 76 मामले आरटीपीसीआर के पाए गए हैं। एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। शनिवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 1560 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शनिवार को प्रदेश भर में 1560 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 270 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अब तक उत्तराखंड में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3254 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 537 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 404, बागेश्वर जिले में 13, चंपावत जिले में 46, उत्तरकाशी जिले में 20, हरिद्वार जिले में 303, अल्मोड़ा जिले में 52, रुद्रप्रयाग जिले में 6, पिथौरागढ़ जिले में 82, टिहरी जिले में 28, चमोली जिले में 8, पौड़ी जिले में 24, और उधमसिंह नगर जिले में 37 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में 814 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना के मामले 20 हजार के पार हो चुके हैं। जबकि सात मरीजों की मौत हुई है।

Screenshot_2021_1225_154003
Screenshot_2021_1225_175101
Screenshot_2021_1225_172442
Screenshot_2021_1225_181407
Screenshot_2021_1225_192647
Screenshot_2021_1231_100446
Screenshot_2021_1225_152915
Screenshot_2021_1231_104838
Screenshot_2022_0101_141038
Screenshot_2022_0101_144756
PlayPause
previous arrow
next arrow