दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश और लगभग पांच फीसद कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 32 न्यायाधीशों में से कम से कम चार न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यही नहीं सर्वोच्च अदालत के लगभग तीन हजार कर्मचारियों में से 150 कोविड की चपेट में आ गए हैं।
बजट सत्र से पहले संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक छह और सात जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत बढ़कर 19.6 हो गया है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,526,979 हो गए हैं।