पिथौरागढ़। मुनस्यारी के समकोट गांव में अलखनाथ की पूजा की गई। 9 साल बाद हुई इस पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने मंदिर में भगवान शिव और माता भगवती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर झोड़ा चांचरी का आयोजन भी हुआ। महिला पुरुषों ने हुड़के की थाप पर चांचरी प्रस्तुत की। इसके अलावा भव्य छलिया नृत्य भी आयोजित हुआ। इस आयोजन में समकोट सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचे थे।