पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में तवाघाट के पास शनिवार सुबह पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हो गया। इससे एनएच में यातायात पांच घंटे बंद रहा। इस दौरान दोनों ओर दर्जनों वाहन फंसे रहे। हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर मैनेजर त्रिलोक दानू ने बताया कि मार्ग में पहाड़ी दरक रही थी। जिसके चलते यातायात बंद किया गया था जिससे बड़ा हादसा टल गया। डीएम विनोद गोस्वामी के निर्देश पर एसडीएम मंजीत सिंह, कोतवाल विजेंद्र शाह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही कंपनी ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत झा ने बताया कि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाने के बाद बंद मार्ग खोलकर यातायात सुचारु कर दिया गया है।