पिथौरागढ़। निकाय चुनावों को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में पहले दिन नाम निर्देशन पत्रों की अध्यक्ष व वार्ड मेंबर पदों हेतु प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। जिसमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनपद में नगर प्रमुख पिथौरागढ़ हेतु अध्यक्ष पद 14, वार्ड सदस्य हेतु 180, नगर पालिका परिषद धारचूला अध्यक्ष पद के लिए 01 तथा वार्ड मेंबर में 02, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट में अध्यक्ष पद में 07 तथा वार्ड मेंबर में 19, नगर पालिका परिषद डीडीहाट अध्यक्ष पद में 13 व वार्ड मेंबर में 06, नगर पालिका परिषद बेरीनाग में अध्यक्ष पद में 09, वार्ड मेंबर में 23, नगर पंचायत मुनस्यारी में अध्यक्ष पद में 08 और वार्ड मेंबर में14 निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 2 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।