पिथौरागढ़। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पिथौरागढ़ नगर निगम से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी सीमा रावत ने नामांकन वापस ले लिया है। सीमा रावत निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत की पत्नी हैं। नामांकन वापस लेने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कहने पर नामांकन किया था। शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है। भाजपा अनुशासित पार्टी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कल्पना देवलाल को जिताने के लिए जुटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वह हमेशा संघर्ष करेंगी। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, पार्टी प्रत्याशी कल्पना देवलाल, राकेश देवलाल, वीरेंद्र बोहरा, कोमल मेहता सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सीमा रावत के नामांकन वापस लेने से भाजपा उम्मीदवार के राहत की बात है। हालांकि भाजपा से टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट उमा पांडेय अभी मैदान में ही हैं।