पिथौरागढ़। सचिव उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सीमांत भ्रमण पर आएंगे। शनिवार को प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी सोमवार 6 जनवरी की शाम वह जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। अगले दिन मंगलवार को जनपद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे इंजीनियरिंग कॉलेज, एलएसएम कैंपस, निकटवर्ती पॉलीटेक्निक कॉलेज का भी भ्रमण करेंगे। उक्त भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ संयुक्त सचिव आईआरडीटी मुकेश पाण्डेय, डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।