पिथौरागढ़ । सचिव उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन- देहरादून डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा ने (मंगलवार) को इंजीनियरिंग कालेज पिथौरागढ़ परिसर सोबन सिंह जीना विo वि० के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति,मैनपावर, की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।परिसर सोबन सिंह जीना विo वि० का निरीक्षण के दौरान परिसर निदेशक हेमचंद पांडे ने परिसर में निर्माण कार्य एवं विo वि०के कार्यो में विस्तार से जानकारी ली । एवं संबंधित कार्यादार संस्था को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पारदर्शिता के निर्देश दिए। एवं लैब में मैनपॉवर एवं नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान इंजीनियरिंग कालेज पिथौरागढ़ एव मड का इंजीनियरिंग कालेज की भूमि का निरीक्षण किया एवं संबंधित पटवारी को समस्त भूमि का सर्वे करते हुए 15 दिन में भूमि की वस्तुस्थित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि इंजीनियरिंग कालेज का और विस्तार किया जा सके।