आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार रात मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 48 लोग घायल हो गए। मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त एकादशी पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन करने के लिए जब भक्त टोकन ले रहे थे तभी भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग नीचे गिरकर दब गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने रुया और स्विम्स में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। टीटीडी अध्यक्ष ने भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभावित परिवारों को सहायता दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि घायलों से मिलने के बाद सीएम चंद्रबाबू मृतकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा करेंगे।