पिथौरागढ़। यातायात पुलिस पिथौरागढ़ ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन कर दिया।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान एक कमांडर जीप चालक त्रिलोक गिरी को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया और कमांडर जीप को सीज किया गया।