पिथौरागढ़। आचार संहिता लागू होते ही पिथौरागढ़ पुलिस ने छह सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अजय कोहली, गोविंद राम, रवि भट्ट , अमित सत्याल, सुनील नाथ, कमलदीप के खिलाफ 3/4 गुंडा एक्ट पर कार्रवाई की है। इसके अलावा जगदीश सिंह अन्ना, आशीष कुमार, भगवान सिंह, दिनेश बोरा निवासी , रमेश राम , संजीव जोशी, भगवान सिंह, सुनील सिंह के खिलाफ 110जी के तहत कार्रवाई की गई है।