हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्राति पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर स्नान प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी हरिद्वार ने 14 जनवरी को हरिद्वार में होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर हरिद्वार न आने की अपील श्रद्धालुओं से वीडियो के माध्यम से की है। उनका कहना है क‌ि श्रद्धालुओं को हरिद्वारआने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 जनवरी को मकर संक्राति पर होने वाले स्नान पर्व पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। स्नान प्रतिबंधित होने के बाद एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश प्रसारित हुआ। जिसमें उन्होंने कहा क‌ि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति का स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहने की अपील की है। सोमवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की तरफ से जारी किए गए आदेशों के बाद मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पूरी तरह से सील रहेगी। आसपास के गंगा घाटों पर भी स्नान नहीं होगा। हरकी पैड़ी पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी और सभी गंगा घाटों पर पुलिसकर्मी लगातार गश्त
करेंगे।