हल्द्वानी।  हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने और प्रमोशन कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने और महिलाओं का शारीरिक शोषण करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। 22 साल के बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी इस ठग ने हल्द्वानी में किराए के कमरे में रहकर तमाम घटनाओं को अंजाम दिया। एक पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मुखानी पुलिस इस ठग को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने आज मामले का खुलासा किया। बताया कि वह न सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, बल्कि उनके साथ शारीरिक शोषण भी करता था। एक के बाद एक नए मामले खोलने से पुलिस भी हैरान है। फिलहाल अभी दो मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। जबकि जांच में 50 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें आरोपी ने महिलाओं के साथ न सिर्फ ठगी की है बल्कि एक एक कर शारीरिक शोषण भी किया है।
पुलिस के अनुसार मुखानी थाना पुलिस ने चारु चंद्र जोशी निवासी बागेश्वर और हाल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी दो नहरिया उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसने न सिर्फ कई महिलाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है, बल्कि उनको शारीरिक शोषण का शिकार भी बनाया है। पुलिस ने हरिद्वार में जीएनएम का कोर्स कर रही एक महिला के साथ फेसबुक दोस्ती कर खुद को डिस्टिक मेडिकल ऑफीसर बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 65 हजार रुपए ठगने और उसके साथ जबरन बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी चारु चंद्र द्वारा एक और मामले में ईको टाउन डहरिया हल्द्वानी निवासी एक महिला की भी नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की है। जिसके खिलाफ 420 का मुकदमा भी दर्ज हुआ है वही पूछताछ में अभियुक्त चारू चंद्र जोशी ने एक और मामले में गरुड़ बागेश्वर निवासी की पत्नी को सीएमओ कार्यालय में सरकारी जॉब लगाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की ठगी करना भी प्रकाश में आया है।
पुलिस जांच में एक के बाद एक खुलासे देख सभी हैरान है। अभियुक्त चारुचंद्र जोशी द्वारा दिल्ली निवासी महिला के साथ भी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर दस लाख रुपए हङपने और उसके साथ विभिन्न तारीखों में दिल्ली जाकर बलात्कार करना पता चला है। इसके साथ ही एक अन्य मामले में हल्द्वानी निवासी की बहन से स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए ठगने का मामला भी सामने आया है। दो अलग-अलग मामलों में पिथौरागढ़ निवासी और खटीमा निवासी महिला से नौकरी लगाने के नाम पर उनसे शारीरिक संबंध बनाना भी सामने आया है। इसके अलावा हल्द्वानी में एक महिला से बेस अस्पताल में उच्च पद पर प्रमोशन के नाम पर 75 हजार रुपए की ठगी करने का मामला भी प्रकाश में आया है। यही नहीं आरोपी द्वारा एक और मामले में हल्दूचौड़ हल्द्वानी निवासी से आठ लाख 50 हजार रुपए उधार लेकर उन्हें फर्जी चेक थमा ने का मामला भी सामने आया है। पुलिस अभी पूरे मामले में छानबीन कर रही है।पुलिस ने आरोपी को सुराग रस्सी पता रस्सी वह मुखबिर की सूचना पर 10 जनवरी को चंबा पुल के पास पार्क जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टीम में मुखानी के थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक संजय कुमार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र राणा शामिल थे।