पिथौरागढ़। महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को थाना मुनस्यारी पुलिस ने साइबर सैल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
27 जनवरी को नमजला मुनस्यारी, निवासी एक महिला द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल, उत्तराखंड में एक प्रार्थना पत्र ईमेल के जरिए भेजकर शिकायत की गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अन्य लोगों को गाली- गलौच व आपत्तिजनक वीडियो एवं मैसेज भेजे जा रहे हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच करने के बाद मुनस्यारी थाने में 25 मई को धारा- 504 आईपीसी और 66(C)/67 IT एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सेल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त विभांशु जंगपांगी निवासी- जानकी पुरम लखनऊ, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी A-1 एपीएस टावर पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा को 12 जनवरी बुधवार को गिरफ्तार कर धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी कब्जे पुलिस लिया गया।
टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी श्याम लाल विश्वकर्मा, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल अरविंद कुमार, विपिन ओली, मनोज कुमार शामिल थे।