ऊखीमठ। कुंड-चोपता-ऊखीमठ-गोपेश्वर हाईवे पर कंथा के समीप सेल्फी लेते समय खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को हरियाणा राज्य के अरूण पुत्र अतर सिंह, सचिन पुत्र जगदीश, रजनीश पुत्र रमेश व अनिल पुत्र प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम जठेड़ी, थाना राई, जिला सोनीपथ और अरूणा पुत्री रामानंद निवासी समस्तीपुर, थाना सिका कालौनी अपने वाहन से पर्यटक स्थल चोपता की सैर कर वापस ऊखीमठ की तरफ लौट रहे थे। कंथा नामक जगह पर पहुंचने के बाद सभी लोग वाहन से उतरे और सडक़ किनारे अपने मोबाइल व कैमरा से फोटोग्राफी करने लगे। इस दौरान अनिल पुत्र प्रकाश सिंह मोबाइल से सेल्फी लेते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ के रेस्क्यू दल के साथ देर रात तक खाई में पर्यटक की खोजबीन की, लेकिन संकरी खाई और अंंधेरा होने के कारण पता नहीं लग पाया। बुधवार की सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। 800 मीटर गहरी खाई से शव बमुश्किल सड़क तक लाया जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।