पिथौरागढ़। पुलिस विभाग के ट्रैकर डॉग तेजा की मृत्यु हो गई है। तेजा आईटीबीपी भानू, पंचकुला हरियाणा में 9 महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद साल 2023 में पिथौरागढ़ पुलिस के डॉग स्क्वाड में शामिल हुआ था। उसने ट्रेनिंग में बेस्ट डॉग ट्राफी भी हासिल की थी। तेजा ने अपनी असाधारण कार्यकुशलता से न केवल अपराधों का पर्दाफाश किया, बल्कि चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को सुलझाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि डॉग तेजा अचानक बीमार हुआ और उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने डॉग तेजा को श्रद्धांजलि दी और पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। एसपी रेखा यादव ने कहा कि पुलिस विभाग में तेजा की भूमिका अत्यधिक सराहनीय रही। तेजा की बेजोड़ क्षमता ने पुलिस को कई जटिल मामलों को सुलझाने में मदद दी थी। तेजा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। सभी उसकी सेवा और समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241028-WA0000-1.jpg)
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024_1031_094421.png)