पिथौरागढ़। केएनयू राजकीय इंटर कालेज में पीएम श्री योजना के तहत कॅरिअर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू बजेटी के पार्षद नवीन वर्मा और प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि एलएसएम परिसर के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. अर्जुन सिंह जखेड़ा एवं पार्षद कुजौली पुष्पा उप्रेती ने छात्र-छात्राओं से अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का आह्वान किया। जिला सेवायोजन विभाग से आए बहादुर राम ने सरकारी, निजी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। सीमांत इंजीनियरिंग कालेज की व्याख्याता डॉ. ज्योति जोशी ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। रैल्म डेवलपमेंट के निदेशक प्रमोद ओझा ने कृषि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। पीजीआई बुंगाछीना के अनुपम पंत ने नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, पैरामेडिकल, बीबीए के बारे में बताया। प्रवक्ता नीरज ओझा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दीप चंद्र चौधरी, बाल साहित्यकार ललित शौर्य, गोविंद सिंह बिष्ट, फरहाना परवीन, पूर्णिमा थापा, बीएस ज्ञाला, आशीष पांडेय, एसके बाड़ी, हेम चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।