हल्द्वानी। उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार में स्थिति अंतर राष्ट्रीय स्टेडियम में भव्य तैयारी की जा रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन और खेल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और तैयारी की समीक्षा करते हुए तय समय पर सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ऐतिहासिक रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय खेलों की ऐतिहासिक शुरुआत की तरह ऐतिहासिक समापन करते हुए राज्य के खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे, इसके लिए भी सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी। शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर कलाकार श्वेता माहरा ने भी साथियों के साथ रिहर्सल किया।