पिथौरागढ़। 38वें नेशनल गेम्स में 56 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त काजल फर्स्वाण के मुनस्यारी पहुंचने पर जोहार क्लब मुनस्यारी के तत्वाधान में आज फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए स्थानीय लोगों एवं विद्या मंदिर, पब्लिक स्कूल के बच्चों ने टैक्सी स्टैंड से जोहार क्लब मैदान तक बैंड बाजे के साथ लाया गया। सम्मान समारोह में रजत पदक विजेता काजल फर्स्वाण को अंगूरा शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके कोच निखिल महर, नेशनल गेम्स में प्रतिभागी मोनिका मेहता को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष और काजल के प्रथम कोच खुशाल धर्मशक्तू, संचालनकर्ता लक्ष्मण पांगती, गौरव पांगती, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा कवींद्र बृजवाल, जीतू ज्येष्ठा, विक्रम पांगती, मनोज धर्मशक्तू, दीवान कोरंगा, किशोर बृजवाल, प्रेम सुयाल, राम सिंह नेगी, विक्रम रावत, बॉक्सर दीपा मेहता, पलक भट्ट, सूरज चंद, स्थानीय कोच महिमा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।