पिथौरागढ़। नगर में पूर्व सैनिक संगठन ने पुलवामा घटना की वर्षगांठ पर शहीदों को याद किया। शुक्रवार को विण ब्लॉक स्थित स्मारक में हुए कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी। यहां श्याम विश्वकर्मा, प्रमिला बोहरा, प्रहलाद सिंह, नीता सौन, मदन सिंह, रेखा सौन, उमेश सिंह, बिशन सिंह आदि मौजूद रहे।