पिथौरागढ़।अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में कक्षा 12 वी के बच्चों को दी विदाई।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में कक्षा 12 के बच्चों को परीक्षा के टिप्स देकर विदा किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी ने द्वीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर कक्षा 11 के बच्चों ने तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया।कक्षा 11 और 12 के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्रवक्ता अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी ने कक्षा 12 के बच्चों को परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिए और परीक्षा में खूब मेहनत करने का आवाहन किया प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बच्चों को परीक्षा एक उत्सव, सहित परीक्षा में तनाव नहीं लेने की बात की साथ ही बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।प्रधानाचार्य बी सी पाठक ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बच्चों को आशीर्वचन दिए।इस अवसर पर कक्षा 12 के बच्चों के मध्य म्यूजिकल चेयर रेस आयोजित की गई।कक्षा 12 बी की छात्रा ईशा रावल ने म्यूजिकल रेस जीती।कक्षा 12 के ईशा, पियांजलि, विनीत, ने भाषण दिया।ईशा रावल, विनीत रावल, प्रियंजलि, आयुष को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य और समस्त अध्यापकों द्वारा कक्षा 12 के सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की मेधावी छात्रा पल्लवी रावल, और जिया कार्की ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट, सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।