देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो गया है। नेशनल गेम्स में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एसएससीबी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। एसएससीबी 68 स्वर्ण सहित कुल 121 पदकों के साथ शीर्ष पर रही। दूसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र ने कुल 201 पदक जीते। इसमें 55 स्वर्ण शामिल हैं। जबकि हरियाणा पदक तालिका में 48 स्वर्ण सहित 153 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा 34 स्वर्ण सहित कुल 80 पदकों के साथ कर्नाटक चौथे स्थान पर रहा। मध्य प्रदेश को 33 स्वर्ण सहित बयासी पदक मिले। तमिलनाडु ने 27 गोल्ड सहित 92 पदक जीते, उत्तराखंड ने 24 स्वर्ण सहित 103 पदक जीते। पश्चिम बंगाल ने 16 स्वर्ण के साथ कुल 47 पदक जीते। राष्ट्रीय खेलों में पंजाब और दिल्ली ने 15-15 स्वर्ण पदक जीते।