पिथौरागढ़ । अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में हुआ एडोलसेंट कार्यक्रम।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में बालिका शिक्षा के अन्तर्गत दो दिवसीय एडोलसेंट कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बी सी पाठक, डॉ स्वाति कांडपाल, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार ने किया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, और क्विज का संचालन किया।और बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एवं मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से जानकारी दी।चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में रिया, पल्लवी, जिया, तनुजा ने स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में हेमलता, प्रियांशी, दीपिका, वर्षा ने स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में दीपिका, सोनम, प्रियंका ने स्थान प्राप्त किया।क्विज में अंशिका, सोनम, वर्षा ने स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से आए डॉ स्वाति कांडपाल ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया।काउंसलर जीवन तिवारी, जीवन पंत ने मासिक स्वास्थ्य और अवसाद,के विषय में जानकारी दी।और साइबर क्राइम , मोबाइल का प्रयोग कम करने उसके स्थान पर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने की बात कही।अनुजा भट्ट ने बालिकाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स, स्वच्छता के विषय में जानकारी दी।विधालय के प्रवक्ता अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में सीखी गई बातों का अनुसरण करने को कहा।प्रधानाचार्य और समस्त अध्यापकों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।प्रधानाचार्य बी सी पाठक द्वारा बालिकाओं को स्वस्थ रहने और अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाने की बात कहीं।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय जोशी ने किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, लक्ष्मी भट्ट, दीपा बनकोटी, सी एस पुणेडा, सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।