शुक्रवार को लगभग 12बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन काम के लिए नया फोन, 18 हजार रुपये मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग और सरकार की तरफ से मिले मोबाइल फोन गुणवत्ता सही नहीं होने से खराब हो गए हैं। संगठन की जिलाध्यक्ष नीमा जोशी ने कहा कि सरकार ने पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से लाभार्थियों को पोषाहार देने के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने इसके लिए जो फोन दिए थे गुणवत्ता सही न होने से ये खराब हो चुके हैं। अधिकांश कार्यकर्ताओं ने खराब फोन विभाग के पास जमा कर दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नया फोन देने, फोन रिचार्ज की धनराशि हर महीने देने, सीनियरिटी के हिसाब से मानदेय देने, 18 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय देने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि सभी मांगों को नहीं माना गया तो वे सड़कों पर उतरेंगी।