पिथौरागढ़। विधेयक संशोधन बिल के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने रैली निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए जिला न्यायालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अधिवक्ता विधेयक में संशोधन के लिए जो बिल तैयार किया है इसमें उनके अधिकार छीनने का प्रयास किया गया है। इस बिल के अनुसार अधिवक्ता की स्वतंत्रता प्रभावित होगी। इस बिल के लागू होने के बाद अधिवक्ताओं को मनमाने निलंबन और दंड का सामना करना पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार उनकी शक्तियों को अपने अधीन कर बार काउंसिल का अस्तित्व समाप्त करना चाह रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में बार काउंसिल के जिलाध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, पंकज शर्मा, रमेश कापड़ी, मनोज ओझा, ईश्वरी प्रकाश पंत, कैलाश पंत, चंद्र बिष्ट, अनिल रौतेला, टीएन पंत सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।