हर्षिल में प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ से गई टीम का स्टाल का निरीक्षण किया। जिले से उद्योग विभाग की जीएम कविता भगत के साथ दारमा घाटी के वाईब्रेंट अंतिम गांव की प्रशासक शांति सीपाल ने बेरीनाग चाय और स्थानीय ऊनी उत्पाद का स्टाल लगाया। इस दौरान ग्राम प्रशासक अपने पारम्परिक वेशभूषा थी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में हर्षिल में स्थानीय उत्पादो की प्रदर्शनी में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी देखकर लेकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की।